पुणे : बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा गत 23 नवंबर को पुणे में हिंदी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक और सीईओ ए.एस. राजीव ने की। कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी की मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदगी रही।
बैंक के कार्यकारी निदेशक ए.बी. विजयकुमार, कार्यकारी निदेशक आशीष पांडे व महाप्रबंधक (एचआरएम और राजभाषा) के. राजेश कुमार इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक सहित देश भर से अधिकारियों व कर्मचारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
के. राजेश कुमार, महाप्रबंधक ने कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों और कर्मचारियों का स्वागत किया और बैंक में हिंदी कार्यान्वयन की जानकारी दी।
इस अवसर पर ए.एस. राजीव, मृणाल कुलकर्णी और मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बैंक की ई-पत्रिका “महाबैंक संवाद सरिता” के ब्रेल संस्करण का विमोचन किया गया। बैंक की त्रैमासिक इन-हाउस पत्रिका, महाबैंक प्रगति के आगामी अंक के कवर पेज का उद्घाटन भी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एजीएम (निरीक्षण) सुषमा तिवारी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम का समन्वय और संचालन डीजीएम (राजभाषा) डॉ. राजेंद्र श्रीवास्तव ने किया।