– 4 हजार से अधिक लोग हुए शामिल
मालदा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात‘ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण के दौरान रविवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भी खूब उत्साह दिखा। उत्तर मालदा से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू के नेतृत्व में बामनगोला के पाकुआ हाट में ‘मन की बात‘ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 4 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। सांसद ने कहा कि सत्तारूढ़ दल की धमकियों के बावज़ूद इतने लोगों की उपस्थिति सराहनीय थी, यह प्रधानमंत्री की लोकप्रियता एवं जनता के उनके प्रति प्रेम को स्वयं दर्शाता है।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने ध्यान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातें सुनीं।
सांसद मूर्मू ने कहा कि प्रधानमंत्री की ‘मन की बात‘ कार्यक्रम की संवाद शैली से आम जनता को बेहतर तरीके जोड़ने में सफलता मिली है, वहीं श्रोताओं के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाने में भी सफल हुए हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा मंडल के अध्यक्ष अमित घोष, मालदा जिला परिषद सदस्य बीना कीर्तनिया, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा उत्तर मालदा, सांगठनिक जिला अध्यक्ष उत्पल सरकार, भाजपा उत्तर मालदा युवा मोर्चा के महामंत्री असीम सरकार व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मंजू किस्कू मौजूद रहे।