इंडियन मेडिकल एसोसिएशन- उत्तर पश्चिम कलकत्ता का होली मिलन

कोलकाता : आईएलएस हॉस्पिटल के डॉ. ओम टांटिया व डॉ. अरुणा टांटिया के सौजन्य से इंडियन मेडिकल एसोसिएसशन- उत्तर पश्चिम कलकत्ता का होली मिलन समारोह साल्टलेक स्थित “आयोजन बैक्वेट” में आयोजित किया गया। उत्साह और उमंग से भरे होली के इस कार्यक्रम में सभी ने केशरिया ठंढ़ाई व चटपटी चाट का ख़ूब आनंद उठाया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आर.बी. लिल्हा ने सभी का स्वागत किया। सचिव डॉ. संजय गर्ग ने नये सदस्यों का परिचय देते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। संरक्षक व प्रेरक डॉ. सुरेंद्र डागा व डॉ. जे.पी. अग्रवाल को उनके कुशल मार्गदर्शन के लिए सराहा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अम्बिका खण्डेलवाल ने कई रोचक खेलों के माध्यम से किया। सभागार की आकर्षक साज- सज्जा पिंकी अग्रवाल के जिम्मे रही।

पगलिया ग्रुप के भीकमचंद बोथरा व उनके सहयोगियों ने राष्ट्रगान से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणेश वंदना, कण -कण से गूंजे जय – जय राजस्थान सहित चंग पर अनेक धमाल गीतों की प्रस्तुतियों ने सभी को थिरक उठने पर मजबूर कर दिया। संस्था के अर्थ मंत्री डॉ. विनय अग्रवाल, संयोजिका डॉ. लवली अग्रवाल, डॉ. राजेश जिन्दल , डॉ अशोक विनायकिया, डॉ. शशि जिन्दल, डॉ. उर्मिला कुण्डलिया, डॉ. रत्नेश प्रकाश एवं अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे। डॉ. निर्मला पिपारा, डॉ. विकास कपूर, डॉ. विक्रम सिंह राठौड़, डॉ. एसपी गिरधर, डॉ. स्वाति अग्रवाल, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. उत्तम अग्रवाल, दुर्गा डागा, मंजू अग्रवाल, कमल कुमार गोयनका आदि की कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

महाबीर प्रसाद रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मिलन कार्यक्रम में महेश व सौरभ जीवराजका की देखरेख में स्वरुचि भोज की उत्तम व्यवस्था भी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *