कोलकाता : देश की सांस्कृतिक नगरी कोलकाता में “भट्टड़ भाईपा परिवार” के तत्वाधान में होली उत्सव कार्यक्रम का भव्य व सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।
इसमें सभी समाज बंधुओं ने बड़ी श्रद्धा के साथ तन, मन, वचन और कर्म से कदम से कदम मिला कर उत्साहपूर्ण वातावरण में उत्सव में भागीदारी निभाई व आनंद लिया। सम्पूर्ण कार्यकारिणी का मैनेजमेंट जोरदार रहा।
कार्यक्रम में सैकड़ों समाज बंधुओं ने फाग रस एवं स्वादिस्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम में पधारे भाईपा के गणमान्य एवं वरिष्ठ जनों के बताये अनुसार भाईपा का यह आयोजन कोलकता नगरी के इतिहास में भव्यता व शालीनता के साथ आयोजित हुआ, जिसमें सम्पूर्ण कोलकता में रह रहे भट्टड़ बंधुओं, होली प्रेमी भक्तों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने सत्संग भवन में आने वाले सभी समाज बंधुओ की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का बहुत ज्यादा ध्यान रखा, उनके द्वारा सभी समाज के आगन्तुओ के बैठने,खाने आदि की बहुत ही अच्छी व व्यवस्थित व्यवस्था की गई।
गणेश जी एवं माता जी की आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उसके बाद ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम अलबेला ग्रुप और रवि मूंधड़ा द्वारा चंग धमाल प्रस्तुत किया गया और वो इतना भव्य रहा की सत्संग भवन में ‘होली है होली’ के नारों के साथ वातावरण गुंजायमान हो उठा, माताओं बहनों का भी हुजूम उमड़ पड़ा। वक्ताओं ने व्यक्तिवाद व नकारात्मकता की जगह समाज से पूर्णतया एकजुट होकर आने वाली पीढ़ियों के लिए समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करने का अनुरोध किया।