कोलकाता : पश्चिम बंगाल के जंगलमहल क्षेत्र में हाल के दिनों में बरामद हुए माओवादियों के पोस्टर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में एक होमगार्ड सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को इन्हें झाड़ग्राम कोर्ट में पेश किया गया जहां से 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश मिला है।
झाड़ग्राम के पुलिस अधीक्षक विश्वजीत घोष ने सोमवार को कहा कि एक होमगार्ड को लालगढ़ में रामगढ़ रोड के बीच पोस्टर लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। वह पहले माओवादी ही था लेकिन मुख्यधारा में लौटने के बाद उसे होमगार्ड की नौकरी दी गई थी। उसी की निशानदेही पर दो और लोगों को भी पकड़ा गया है। इनकी पहचान शिवराज माणा, लालगढ़ थाने के सनातन महतो और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के छेदाबनी गांव के रहने वाले तारु पातर के रूप में हुई है। तीनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन लोगों ने पोस्टर क्यों लगाए और वाकई में इनके संबंध माओवादियों से हैं या नहीं।