हुगली के चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरोह का पर्दाफाश, 5 घंटे के भीतर पुलिस ने बरामद किया गायब बच्चा

हुगली : एक बच्चे के गायब होने की शिकायत मिलने के महज चार घंटे के भीतर ही पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया। घटना गुरुवार रात तकरीबन 12 बजे चुंचूड़ा थाना क्षेत्र के कापीडांगा इलाके में हुई है। इस घटना में संलिप्त चार महिलाओं समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंकी गुप्ता चुंचूड़ा बड़ा बाजार इलाके के बीबीर बागान की निवासी हैं। कपिडांगा इलाके में रहने वाली मामन ओरांव उनकी चचेरी दीदी हैं। गुरुवार दोपहर पिंकी के घर पर जन्मदिन का कार्यक्रम था। वहां मामन अपने छह माह के बेटे और पति भानू के साथ पहुंची थी। कुछ लोगों ने इस दौरान शराब भी पी । कार्यक्रम के बाद बच्चे का पिता चला गया। मामन पिंकी के ही घर पर सो गई। शाम को जागने के बाद मामन ने देखा कि उसका बेटा उसके पास नही है। जब पिंकी से पूछा गया तो उसने बताया कि बच्चे को उसका पिता ले गया है। मामन के पति से पूछे जाने पर वह भी बच्चे के बारे में कुछ नहीं बता सके। इसके बाद उन्होंने स्थानीय स्तर पर भी खोजबीन की तो बच्चा नहीं मिला। मजबूर होकर बच्चे की मां चुंचुड़ा थाने पहुंची और बच्चे के लापता होने की सूचना दी।

घटना के बाद डीसी विदित राज भुंदेश के निर्देश पर चुंचूड़ा आईसी अनुपम चक्रवर्ती नेतृत्व में पांच पुलिस अधिकारियों की एक जांच टीम का गठन किया गया। चंदननगर कमिश्नरेट के डीसी बिदित राज भुंदेश ने शुक्रवार को बताया कि बच्चे के माता-पिता चुंचूड़ा कपिडंगा में किराए के मकान में रहते हैं। वहां से बच्चे के पिता भीम ओरांव को थाने लाया गया और पूछताछ की गयी। भीम का कहना था कि वह अपने बेटे को नहीं ले गया। इसके बाद पुलिस ने पिंकी और घटना के दौरान उसके घर पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ शुरू की। लेकिन वे बच्चों की बिक्री या उन्हें कहां किसे बेचा गया, इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते थे। इसके बाद पुलिस ने चुंचूड़ा के बड़ाबाजार और जोड़ाघाट इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। इस दौरान पिंकी एक बच्चे को स्कूटर पर ले जाती हुई दिखी।

इसके बाद जांच टीम ने पिंकी से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पिंकी टूट गई और सब कुछ कबूल कर लिया। डीसी ने बताया कि पिंकी ने पुलिस को बताया कि बच्चे को चंदननगर में रामेन देबनाथ को 1.5 लाख रुपये में बेचा गया था। पिंकी और उसके साथियों को अपने हिस्से का पैसा मिल गया था। चुंचूड़ा थाने के आईसी अनुपम चक्रवर्ती के नेतृत्व में रातभर बच्चे की तलाश की गई और बच्चे को आरोपित के घर से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में रामेन देबनाथ, पिंकी गुप्ता, संगीता विश्वास, बेबी अधिकारी और काकली चक्रवर्ती शामिल हैं। डीसी ने कहा कि इस ऑपरेशन में बच्चों की तस्करी करने वाला गिरोह शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *