कोलकाता : महानगर कोलकाता के फ्री स्कूल स्ट्रीट में स्थित एक गेस्ट हाउस में शनिवार तड़के भयावह आग लग गई। घटना में आग की चपेट में आई एक बांग्लादेशी महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। दो और बांग्लादेशी नागरिकों को धुएं के कारण हालत गंभीर होने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, 28 बांग्लादेशी इलाज के लिए गेस्ट हाउस में ठहरे थे। जब आग लगी तो अधिकतर लोग सो रहे थे और उसकी चपेट में उक्त महिला आ गई थी। बाकी लोग भी धुएं की वजह से बीमार पड़ गए थे। हालांकि सभी लोगों ने एक-दूसरे की मदद कर सबको बाहर निकाल लिया था। बाद में दमकल की तीन गाडिय़ों की दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इधर शमीमतुल बेगम (60) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बांग्लादेश के चपाई नवाबगंज की रहने वाली थी।
पुलिस ने बताया है कि गेस्ट हाउस के 11 कमरों में आग लगी थी जिसमें रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए हैं। सूचना मिलने पर कोलकाता पुलिस के सेंट्रल डिविजन के डीसी (सेंट्रल) रूपेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अग्निशमन अधिकारियों से भी बात की है। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी है। गेस्ट हाउस में अग्निशमन व्यवस्था पुख्ता थी या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी।