कोलकाता : महानगर कोलकाता की जोड़ाबागान बस्ती में शुक्रवार देर रात भयावह आग लग गयी। आग को काबू करने के लिए अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियों को करीब पांच घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। बावजूद इसके 30 से 35 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं।
अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार देर रात यहां के पांच नंबर बस्ती की एक घर में आग लगी थी। यहां अधिकतर मकान लकड़ी की दीवारों और टीन की छत से बने हुए हैं। इसके अलावा इसे प्लास्टिक से भी घेरा गया है जिसकी वजह से आग और तेजी से फैलती चली गई थी। स्थानीय लोग भी आग बुझाने के काम में जुटे थे लेकिन देखते ही देखते 30 से 35 झोपड़ियां आग की चपेट में आ गईं।
पहले अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं जिसके बाद और सात गाड़ियों को लाया गया। करीब पांच-छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन खबर है कि आग की वजह से अधिकतर लोग बेघर हो गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। कोलकाता पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने मिलकर ना केवल बस्ती में रहने वाले बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को बल्कि आसपास की बहुमंजिली इमारतों के लोगों को भी घरों से बाहर निकाल लिया था।