सिउड़ : बीरभूम जिले के रामपुरहाट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शुक्रवार की रात एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जम कर तोड़फोड़ की और हंगामा किया। आरोप है कि इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाने पहुंचे अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से भी मारपीट की गई। इस घटना में एक सुरक्षाकर्मी का सिर फट गया और एक अन्य सुरक्षाकर्मी का हाथ टूट गया। घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम बहुताली गांव के निवासी सुजन शेख को गंभीर हालत में रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हालत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में लेकर जाया गया लेकिन निजी अस्पताल ने सुजन शेख को भर्ती नहीं लिया। इसके बाद फिर सुजन को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज लाया गया। इस दौरान सुजन की मौत हो गई। इसके बाद सुजन से के साथ आए लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। अस्पताल के कार्यालय को अस्त-व्यस्त कर दिया गया। खिड़कियों के कांच तोड़ दिए गए। जब अस्पताल के सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकने पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रव कर रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।