बशीरहाट : बशीरहाट के हाड़ोया शालीपुर गांव में 11 साल की एक बच्ची पर गर्म माड़ चेहरे और शरीर पर फेंकने का आरोप उसके मामा और मामी पर लगा है। घायल 11 वर्षीया पापिया खातून को कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शिकायत के बाद पुलिस ने अभियुक्त महिला को हिरासत में लिया है।
बताया गया है कि मीनाखां थाना क्षेत्र के मलयारी गांव निवासी 11 वर्षीया पापिया खातून के पिता के घर कुछ समस्या है इसलिए वह करीब एक साल से अपने माता-पिता के साथ मामा के घर रह रहती थी। आरोप है कि बच्ची के बड़े मामा, मामी, मामा और उसके बेटे व उसकी पत्नी आए दिन बच्ची के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते थे।
आरोप है कि पापिया सोमवार सुबह किचन में पानी पीने गयी। तभी पापिया के बड़े मामा के बेटे की पत्नी ने उसके ऊपर गरम चावल का माड़ फेंक दिया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आये। उस समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। स्थानीय लोगों ने उसे हाड़ोवा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने पापिया खातून को कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के सीने का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से झुलस गया है और बच्ची की हालत काफी नाजुक है।
बच्ची के पिता ने हाड़ोवा थाने में ममनी बीबी, अजरूल मुल्ला, गुलाल बीबी और अजान मुल्ला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आरोपों के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।