हावड़ा : हावड़ा के चटर्जीहाट इलाके के एक फ्लैट से शनिवार सुबह एक व्यवसायी का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत व्यवसायी का नाम बिल्टू पांजा था। उनका लोहे का कारोबार था। उनका शव शनिवार को चटर्जीहाट इलाके में आवासन से बरामद किया गया। मृतक के शरीर पर गोलियों के निशान देखे गए हैं।
बिल्टू के सिर के दाहिनी ओर गोली के निशान है। ऐसा लगता है कि गोली सिर को छूती हुई बाईं दीवार पर लगे शीशे को तोड़ती हुई निकल गई। साथ ही शव के पास आग्नेयास्त्र भी पड़े मिले। मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसको लेकर पुलिस असमंजस में पड़ी हुई है। पुलिस को यह समझ में नहीं आ रहा है कि यदि यह मामला आत्महत्या का है तो व्यवसायी के पास हथियार कहां से आया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बिल्टू अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे के साथ फ्लैट में रहता था। शनिवार सुबह पत्नी बेटे को स्कूल से लेने गई थी। उसने आकर देखा तो उसका पति लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। आवास सुरक्षा गार्ड आशुतोष बोस ने बताया कि बिल्टू दूसरी मंजिल पर फ्लैट में रहता था।
शनिवार सुबह फ्लैट में कोई नहीं आया था। खबर लिखे जाने तक पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर थे और इस मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रहे थे।