हावड़ा : हावड़ा में गोलाबाड़ी ट्रैफिक गार्ड के सामने आठ जिंदा बम मिले। बुधवार की दोपहर घनी आबादी वाले इलाके में बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना फौरन बम स्क्वॉड को दी गई। बरामद किए गए बमों को नंदीबागान के मैदान में ले जाकरडिफ्यूज किया गया।
दरअसल जहां बम मिले हैं वहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जब्त की गई गाड़ियों को रखा जाता है। फलस्वरूप पुलिस के साथ-साथ आम लोगों का भी यहां आना-जाना लगा रहता है। ये बम बुधवार की दोपहर को पड़े हुए देखे गए। हावड़ा पुलिस के एक सूत्र के मुताबिक, बम पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान बरामद किए गए थे। कुछ ही दिनों में इन्हें निष्क्रिय किया जाना था।
सूत्रों ने कहा कि किसी को भी उस जगह पर जाने की इजाजत नहीं थी, जहां उन्हें रखा गया था। गोलाबाड़ी ट्रैफिक गार्ड के सामने इस प्रकार से जिंदा बमों को रखा जाना आम लोगों की सुरक्षा के प्रति संदेह पैदा करता है। ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकती है। इस मामले में खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया था।