– दूरगामी ट्रेनों पर भी पड़ेगा असर
हावड़ा : ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण हावड़ा शाखा के बण्डेल एवं शक्तिगढ़ रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। कई ट्रेनें रूट बदल कर चलाई जा रही हैं। इस तरह करीब एक महीने यानी 17 अप्रैल से 19 मई तक हावड़ा-बर्दवान रूट की ट्रेनों की यातायात बाधित रहेगी। इसके अलावा दूरगामी ट्रेनों पर भी असर पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल से बर्दवान से 03052 नंबर ट्रेन को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 29 अप्रैल, 04 मई, 6 मई, 8 मई, 11 मई, 13 मई, 14 मई, 16 मई एवं 18 मई को बर्दवान से 03052 एवं हावड़ा से 37857 नंबर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 18 अप्रैल, 30 अप्रैल, 5 मई, 7 मई, 9 मई, 12 मई, 14 मई, 15 मई, 17 मई एवं 19 मई को हावड़ा से 03051 नंबर ट्रेन को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। बण्डेल से 37781 नंबर ट्रेन को 18 अप्रैल को रद्द किया जाएगा।
इसके साथ ही रेलवे के कई कामों के लिए दूरगामी ट्रेनें बाधित रहेंगी। सूत्रों के अनुसार 29 अप्रैल, 04 मई, 6 मई, 8 मई, 11 मई, 13 मई, 14 मई, 16 मई एवं 18 मई को अप 13027 हावड़ा-आजीमगंज कविगुरु एक्सप्रेस रद्द कर दी जाएगी। इसके साथ ही 13028 डाउन अजीमगंज-कविगुरु एक्सप्रेस 30 मई, 5 मई, 7 मई, 9 मई, 12 मई, 14 मई, 17 मई एवं 19 मई को रद्द कर दी जाएगी।
रेलवे के कामों के कारण कुछ मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनें रूट बदल कर चलाई जाएंगी। हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस एवं मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस मेन लाइन से बदलकर कॉर्ड लाइन में चलाई जाएगी। गौड़ एक्सप्रेस भी बण्डेल -कटवा-आजिमगंज- न्यू फरक्का- रूट पर चलाई जाएगी।