हावड़ा : हावड़ा में लाडलो जूट मिल के कर्मचारियों ने संपूर्ण रूप से काम करना बंद कर दिया है। कर्मचारियों ने इसके लिए जूट मिल के प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। कर्मचारियों का कहना है कि जूट मिल प्रबंधन कर्मचारियों के प्रति उदासीन बना हुआ है।
आरोप है कि कर्मचारियों पर काम का बोझ जरूरत से ज्यादा बढ़ा दिया गया है लेकिन उन्हें उस हिसाब से पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इसके अलावा जूट की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। इसके विरोध में पांच हजार कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। रविवार की सुबह करीब छह बजे ”ए” शिफ्ट के मजदूर काम पर पहुंचे जरूर लेकिन वे मिल के अंदर नहीं गए। हालांकि मिल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अतनु चक्रवर्ती ने मजदूरों के सभी आरोपों को खारिज कर दिया।
उनका कहना है कि कर्मचारियों को अफवाह फैलाकर बहकाया जा रहा है इसलिए सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही मिलकर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने इस बात के भी संकेत दिए कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो मिल को बंद कर दिया जाएगा।