हावड़ा : हावड़ा नगर निगम को विभाजित कर एक और निगम बनाने संबंधी हावड़ा नगर निगम विधेयक को लेकर जारी गतिरोध के बीच राज्य सरकार इस संबंध में एक और विधेयक लाने की तैयारी में है।
आगामी 14 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के संक्षिप्त अधिवेशन के दौरान उक्त विधेयक पेश किये जाने की संभावना है। दरअसल पिछले साल नवंबर में हावड़ा नगर निगम से बाली नगर पालिका को अलग करने के लिए एक विधेयक पारित किया गया था लेकिन तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बिल को अपनी सहमति नहीं दी, इसलिए बिल आखिरकार राजभवन में ही अटक गया जिसके चलते हावड़ा नगर निगम का चुनाव स्थगित करना पड़ा।
lहालांकि, बाली को हावड़ा नगर निगम से अलग करने के लिए जो बिल पेश किया गया था, वह यथावत है। भले ही वर्तमान राज्यपाल ला गणेशन ने बिल पर हस्ताक्षर नहीं किया हो लेकिन राज्य सरकार इंतजार करना चाहती है। इस बीच एक नया बिल लाये जाने की तैयारी है जो नगर निगम में सुधार से संबंधित है। उल्लेखनीय है कि बाली नगरपालिका के सीमांकन के बाद हावड़ा में फिलहाल 50 वार्ड हैं। चुनाव से पहले वार्डों की संख्या बढ़ाकर 57 से 60 तक की जा सकती है।