हावड़ा : हावड़ा स्टेशन पर शनिवार को अवैध हॉकरों के खिलाफ आरपीएफ के अभियान के दौरान आरपीएफ के साथ हॉकर उलझ गए। अवैध हॉकरों को हटाने के लिए आरपीएफ को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना से ट्रेन से उतरने वाले और ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आरपीएफ ने लाठीचार्ज कर हॉकरों को स्टेशन से खदेड़ दिया।
दरअसल, ट्रेन में फेरी करने वालों के एक समूह ने बेलूर के बाद कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म पर बैठकर सामान बेचना शुरू कर दिया था। आरपीएफ ने उन्हें हटा दिया। उसके बाद शनिवार अपराह्न ये हॉकर हावड़ा स्टेशन पर आ गये और विरोध प्रदर्शन करने लगे। आरपीएफ ने उन्हें हटने के लिए कहा लेकिन वे नहीं हटे और हंगामा शुरू हो गया।
आख़िरकार आरपीएफ को लाठीचार्ज करना पड़ा। दूसरी ओर, हावड़ा के तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी ने फेरीवालों पर लाठीचार्ज की निंदा की है।