हावड़ा : जिला के आमता में ताजा बम बरामद होने से हड़कंप मच गया। घटना आमता थाना अंतर्गत दक्षिण हरीशपुर की है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के कुछ लोग मंगलवार की सुबह दक्षिण हरीशपुर में रेलवे लाइन के बगल में एक खेत में काम करने गए थे तभी उनकी नजर बमों भरे बैग पर पड़ी। स्थानीय लोगों ने पहल की और पुलिस को सूचना दी। आमता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सीआईडी बम निरोधक दस्ता को बुलाया।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बरामद किए गए बम बिल्कुल ताजा थे। सीआईडी बम निरोधक दस्ता ने बमों को जंगल के किनारे एक खेत में ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बम किसने रखे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।