हावड़ा : हावड़ा थाना इलाके के एमसी घोष लेन में एक युवक ने संपत्ति विवाद में अपने बड़े भाई की 13 साल की बच्ची समेत परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया है। पुलिस अभियुक्त की पत्नी पल्लवी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने गुरुवार की सुबह बताया कि एमसी घोष लेन में देवराज घोष और उसका बड़ा भाई देवाशीष रहते हैं। काफी समय से दोनों परिवारों के बीच संपत्ति विवाद को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को भी सुबह में लड़ाई हुई थी लेकिन दोपहर बाद सब कुछ ठीक हो गया था। उसके बाद देर शाम पड़ोसियों ने एक बार फिर दोनों परिवारों के बीच घर के अंदर लड़ाई झगड़े की आवाजें सुनीं। करीब एक डेढ़ घंटे तक हंगामे के बाद सब कुछ पूरी तरह से शांत हो गया था। बहुत तेज बारिश हो रही थी, इसलिए लोगों ने इस पर उतना ध्यान नहीं दिया लेकिन काफी देर तक जब वहां से कोई आवाज नहीं आई तो लोगों को संदेह होने लगा। रात के समय आसपास के कुछ लोग अंदर गए तो देखा कि एंट्री गेट पर ही खून से लथपथ 56 साल की बूढ़ी माधवी घोष पड़ी थीं। अंदर बेडरूम में देवाशीष और उनकी पत्नी रेखा के शव पड़े थे। उनके शरीर पर भी धारदार हथियार से कई बार हमले के निशान मिले हैं। उसके बाद ड्राइंग रूम में 13 साल की मासूम बच्ची तृष्णा का भी क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से देवराज फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फ़िलहाल पुलिस ने देवराज की पत्नी पल्लवी से पूछताछ कर रही है।