हावड़ा : रामनवमी के जुलूस में पिस्तौल लहराने वाला युवक बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार

कोलकाता/पटना : हावड़ा में रामनवमी के दिन जुलूस के दौरान पिस्तौल लहराने वाले युवक को पुलिस ने बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार किया है। उसकीपहचान सुमित साव के रूप में की गई है।

हावड़ा में रामनवमी के जुलूस पर कथित पथराव और उसके बाद हुए हंगामे की सीआईडी जाँच कर रहा है। तृणमूल नेताओं ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें जुलूस में चल रहे एक युवक को पिस्तौल लहराते हुए देख गया था। मामले के तूल पकड़ने पर सुमित भाग निकला था और बिहार के मुंगेर जिला में अपने दोस्त के ठिकाने पर छिपकर बैठा था। हावड़ा पुलिस ने उसे मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस मेडिकल जांच कराकर सुमित को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी। इसके बाद सुमित को हावड़ा साथ ले जाएगी।

अभियुक्त सुमित साव को कासिम बाजार थाना क्षेत्र मक्ससपुर इलाके में अपने दोस्त के यहां से गिरफ्तार किया गया। रामनवमी के बाद वह मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के बंगलवा में रिश्तेदार के यहां आया था। रिश्तेदार से मिलने के बाद यह कासिम बाजार थाना क्षेत्र में अपने दोस्त के यहां रह रहा था। सोमवार की देर रात हावड़ा पुलिस की टीम मुंगेर पहुंची और कासिम बाजार पुलिस की मदद से सुमित साव को आज गिरफ्तार किया।

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उसकी पहले सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई जाएगी। फिलहाल, हावड़ा की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *