हावड़ा : हावड़ा के आलमपुर इलाके में स्थित एक थर्मोकोल फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में कारखाने के एक श्रमिक की झुलसकर मौत हो गई। मृतक की पहचान आकाश हाजरा के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की।
पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार, आलमपुर मोड़ के पास स्थित इस बड़े थर्मोकोल कारखाने में रोज़ाना की तरह काम चल रहा था। दोपहर करीब तीन बजे के बाद फैक्ट्री के भीतर आग की लपटें देखी गईं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। भीतर काम कर रहे श्रमिक तत्काल बाहर भागे। घटना की जानकारी मिलते ही सांकरेल थाने की पुलिस और दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम साढ़े पांच बजे आग पर आंशिक नियंत्रण पाया गया। इसके बाद दमकलकर्मी फैक्ट्री के भीतर दाखिल हुए और वहां से एक श्रमिक का शव बरामद किया। प्राथमिक जांच में श्रमिक की मौत आग में झुलसने से हुई बताई गई है। मृतक आकाश हाजरा फैक्ट्री में ही कार्यरत था। अधिकारियों के अनुसार, यह जांच की जा रही है कि आग के समय कोई अन्य श्रमिक फैक्ट्री के भीतर फंसा था या नहीं।
थर्मोकोल अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली। पूरी फैक्ट्री और आसपास का इलाका घने काले धुएं से ढक गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था। आग पूरी तरह बुझने के बाद भी कुछ स्थानों पर ‘पॉकेट फायर’ देखी गई।
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रहे हैं। साथ ही यह भी जांच हो रही है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं और अग्निशमन उपकरणों की स्थिति कैसी थी। फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी।