कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के हाजरा मोड़ पर बुधवार को एक बार फिर उच्च प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया है। यहां सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए उम्मीदवारों ने ‘नौकरी दीजिए या गोली मारिए’ की नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं हटे तो पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को घसीटते हुए पुलिस वैन में डालकर हिरासत में ले लिया। डीसी (साउथ) आकाश मघारिया के नेतृत्व में पुलिस ने अभ्यर्थियों की घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया।
आंदोलनकारियों में से एक ने कहा कि लंबे समय से हमलोग आंदोलन कर रहे हैं लेकिन हमें निरीह समझ पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। या तो हमें नौकरी दी जाए या गोली मार दी जाए। हमलोग यहीं मरना चाहते हैं। बुधवार की दोपहर एक बजे के करीब कालीघाट मेट्रो स्टेशन से निकलकर हाजरा मोड़ के समीप आंदोलनकारी एकत्रित हुए थे। करीब 50 मीटर की सड़क घेरकर विरोध प्रदर्शन होता रहा। कुछ देर के बाद ही पुलिसकर्मियों ने इन्हें पकड़कर घसीटना और धक्का-मुक्की शुरू कर दी जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया। करीब 80 मिनट तक रासबिहारी और हाजरा के बीच वाहनों की आवाजाही बंद रही।