कोलकाता : मानव सेवा ही उत्कृष्ट धर्म है। जो भी संस्था या व्यक्ति मानव कल्याण को लक्ष्य मानकर सेवा में समर्पित हैं वे प्रशंसनीय व अनुकरणीय हैं। रविवार को ये बातें ‘गंगा मिशन’ द्वारा सोदपुर के देशबंधुनगर स्थित दीप प्रांगण में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक एवं पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहीं।
घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार अपने स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है, ऐसे में ‘गंगा मिशन’ जैसी कल्याणकारी संस्थाओं का सहयोग स्तुत्य है जिसकी सरकार भी सराहना करती है। उन्होंने कहा कि ‘गंगा मिशन’ के साथ वे अपने अंचल में लगातार स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की व्यवस्था कर रहे हैं।
‘गंगा मिशन’ के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने कहा कि देवनदी गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने के लिए निरंतर आंदोलन के समकक्ष गंगा किनारे स्थित अंचलों को प्रदूषण मुक्त बनाना, तालाबों-जलाशयों का जीर्णोद्धार, वृक्षारोपण, मत्स्य पालन एवं स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखना ही उनका लक्ष्य है।
इस स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों का नेत्र, हृदयरोग, मधुमेह व सामान्य परीक्षण किया गया। ‘गंगा मिशन’ की ओर से निःशुल्क चश्मा व ऑपरेशन की भी व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर पानीहाटी, सोदपुर अंचल के जनप्रतिनिधि, विशिष्ट नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।