मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर से तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल का उपमुख्यमंत्री और गृृहमंत्री बनाने की मांग की है। सोमवार को राज्य विधानसभा में हुमायूं कबीर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी को अब राज्य प्रशासन में शामिल करने की जरूरत है। हुमायूं कबीर ने कहा कि अभिषेक को उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। अगर अब अभिषेक को यह जिम्मेदारी दी जाती है तो एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भार कम हो जाएगा वहीं दूसरी तरफ आम लोगों को भी फायदा होगा।
उल्लेखनीय है कि अभिषेक बनर्जी को राज्य प्रशासन में लाने की मांग कोई नई नहीं है। इससे पहले भी विभिन्न स्तरों पर तृणमूल नेता और कार्यकर्ता कभी सीधे तो कभी सांकेतिक रूप में यह मांग करते रहे हैं। कुछ दिन पहले एक अन्य तृणमूल विधायक शेख शाहनवाज़ ने अभिषेक को बंगाल का मुख्यमंत्री बताया था।