■ 2015 में लॉन्च के बाद से ह्यूंडई CRETA हर साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी रही है।
■ 12 लाख से ज्यादा ग्राहकों के साथ CRETA भारत में लाखों परिवारों का भरोसेमंद ब्रांड है।
कोलकाता : गर्व, विरासत और भावनाओं में डूबे खास पलों के साथ ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) ने भारत में ह्यूंडई CRETA के 10 शानदार साल पूरे कर लिए हैं। जुलाई, 2015 में एच एम आई एल ने मिड-एसयूवी सेगमेंट में एक बड़ा कदम उठाया था, जो आज 12 लाख से ज्यादा भारतीय परिवारों में पावर, स्टाइल एवं एस्पिरेशन का पर्यायवाची बन गया है।
अपने लॉन्च के बाद से ही ह्यूंडई CRETA चर्चा का केंद्र है। इसने मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट पर ऐसा प्रभाव डाला है कि देश में इस सेगमेंट को अक्सर ‘CRETA सेगमेंट’ कह दिया जाता है। बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा के बावजूद ह्यूंडई CRETA लगातार इस सेगमेंट को लीड कर रही है और 2015 में लॉन्च के बाद से हर साल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी बनी हुई है।
इस उपलब्धि पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने कहा, ‘ह्यूंडई CRETA का यह सफर बहुत भावनात्मक रहा है, वह भी सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने वाले हर ग्राहक के लिए। यह सपनों, आजादी और प्रगति का प्रतीक है। CRETA सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि यह रिवॉल्यूशन ऑन व्हील्स है। पिछले 10 साल में यह भारत में एसयूवी खरीदारों के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड बन गई है। CRETA के सफर का हर पड़ाव इनोवेशन, क्वालिटी एवं ग्राहकों को प्राथमिकता पर रखने की ह्यूंडई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमने भारत में CRETA के 10 साल पूरे कर लिए हैं और हम हर उस पल का जश्न मना रहे हैं, जिसने भारत में एसयूवी की परिभाषा बदलकर रख दी है। हम ग्राहकों की ओर से मिले प्यार, भरोसे और लॉयल्टी के लिए आभारी हैं और हमेशा मानकों को और ऊंचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
CRETA के 10 साल पूरे होने के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री तरुण गर्ग ने कहा, ‘ह्यूंडई CRETA सिर्फ एक मॉडल नहीं है, बल्कि यह केयर के साथ तैयार की गई, टेक्नोलॉजी के साथ निखारी गई और लाखों ग्राहकों के भरोसे से बनाई गई विरासत है। ह्यूंडई CRETA महत्वाकांक्षा, प्रगति एवं भरोसे का प्रतीक है। जैसे-जैसे भारत में एसयूवी को लेकर उम्मीदें बढ़ीं, CRETA ने भी खुद को निखारा, बल्कि मैं कहना चाहूंगा कि CRETA उन उम्मीदों से भी आगे बढ़ गई। 2015 में सिर्फ 2 मॉडल से आज 12 मॉडल्स के साथ मिड-एसयूवी सेगमेंट बहुत प्रतिस्पर्धी हो गया है, इसके बावजूद ह्यूंडई CRETA लगातार लीड कर रही है, बढ़ रही है और अपने बनाए इस सेगमेंट को नई परिभाषा दे रही है। आज हम इनोवेशन, लीडरशिप एवं ग्राहकों के भरोसे का एक दशक पूरा होने का जश्न मना रहे हैं और ऐसे में ह्यूंडई एक बार फिर स्मार्ट, सस्टेनेबल और ह्यूमैनिटी से प्रेरित मोबिलिटी डिलीवर करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रही है।’
आंकड़ों में ह्यूंडई CRETA – अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट लीडरशिप का सफर
- लॉन्च के बाद से अब तक CRETA की वार्षिक बिक्री दोगुनी (वर्ष 2016 में 92,926 से वर्ष 2024 में 1,86,919 यूनिट्स) हो गई है, जिसने मांग और पसंद के मामले में नए मानक स्थापित किए हैं।
- भारत में 12 लाख से ज्यादा CRETA की बिक्री हुई है, जो मिड-साइज एसयूवी के मामले में सर्वाधिक है।
- भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में 31 प्रतिशत से अधिक के मार्केट शेयर के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे आगे है CRETA।
- CRETA की बिक्री (जनवरी से जून, 2025) में सनरूफ पावर्ड वैरिएंट्स का करीब 70 प्रतिशत योगदान रहा है।
- 2025 में अब तक (जनवरी से जून) ह्यूंडई CRETA भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है और इस साल के 6 में से 3 महीनों में सभी कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रही है।
- ह्यूंडई CRETA की बिक्री में पहली बार कार खरीदने वालों की हिस्सेदारी 2020 में 12 प्रतिशत थी, जो 2024 में 29 प्रतिशत हो गई।
- पेट्रोल, डीजल, टर्बो और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध ह्यूंडई CRETA में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, दोनों विकल्प मिलते हैं।
- मेड इन इंडिया CRETA को 13 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाता है और अब तक एच एम आई एल ने 2.87 लाख से ज्यादा यूनिट्स का निर्यात किया है।