पूर्व मेदिनीपुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नंदीग्राम शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मंगलवार की सुबह प्रदेश की प्रशासनिक मुखिया ने अपने फेसबुक पेज पर भूमि रक्षा को लेकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस फायरिंग में जान गंवाने वाले लोगों को याद किया। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘मैं अपना नाम भूल सकती हूं, लेकिन मैं नंदीग्राम को नहीं भूल सकती। नंदीग्राम दिवस के अवसर पर, हम उन सभी शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं, जो माकपा की क्रूर ताकतों के क्रूर अत्याचारों के परिणामस्वरूप मारे गए।’
उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम में अपनी जमीन की रक्षा के लिए प्रदर्शन कर रहे 14 ग्रामीणों की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई थी। 14 मार्च, 2007 को पूर्वी मेदिनीपुर जिले की इस घटना ने पश्चिम बंगाल की राजनीति को बदल दिया। भूमि आंदोलन के शहीदों की याद में तृणमूल कांग्रेस हर साल 14 मार्च को नन्दीग्राम दिवस और कृषक दिवस मनाती है। तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को भी नंदीग्राम में शहीद स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया।