बैरकपुर : प्रिजाइडिंग ऑफिसर या पुलिस ने अगर चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी की वोट लूट में मदद की तो जनता ईवीएम तोड़ देगी। सोमवार की सुबह पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट प्रचार करने के दौरान बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने उक्त बात कही। सांसद ने 18 नंबर वार्ड के जगदल ऑकलैंड जूट मिल मैदान से पदयात्रा की शुरुआत की।
सांसद अर्जुन सिंह के साथ वार्ड नंबर 19 व 21 के प्रत्याशी क्रमशः संजय सिंह व सुप्रियो विश्वास भी पदयात्रा में शामिल थे। ऑकलैंड मैदान से शुरू हुई यह पदयात्रा घोषपाड़ा रोड, आतपुर बैंक मोड़, 19 नंबर वार्ड के शिवतल्ला पथ व राजपुकुर पथ होते हुए 20 नंबर वार्ड के न्यू कॉर्ड रोड के एक्साइड कारखाना पार करते हुए 21 नंबर वार्ड के पंचाननतल्ला, फिर राजबाड़ी, हारा घोष रोड होते हुए बैंक मोड़ पर समाप्त हुई।
गौरतलब है कि उत्तर 24 परगना में तृणमूल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे 61 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। इस संबंध में सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि यदि ये निर्दल प्रत्याशी बीजेपी में आना चाहेंगे तो उन्हें लेकर पार्टी में बात की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन प्रत्याशियों ने टिकट के लिए तृणमूल को बहुत रुपये दिए थे, जो अभी भी तृणमूल के पास फंसा है। टिकट नहीं मिलने पर ये लोग निर्दल उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में खड़े हो गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि टिकट दिलाने के लिए तृणमूल को दिए गए रुपये की वापसी का जिम्मा वो नहीं ले पाएंगे लेकिन जीतने के बाद उनके रुपये की वापसी हो, इसके लिए वे सचेष्ट रहेंगे। सांसद ने फिर एक बार दावा किया कि भाटपाड़ा नगरपालिका पर बीजेपी का ही कब्जा होगा।