क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में आईआईटी खड़गपुर को वैश्विक स्तर पर 215वां और भारत में मिला चौथा स्थान

खड़गपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने एक बार फिर अपनी प्रतिष्ठा और शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इस वैश्विक रैंकिंग में संस्थान को 215वां स्थान मिला है, जबकि भारत में इसका स्थान चौथा रहा है। यह रैंकिंग पिछले वर्ष की तुलना में सात स्थान की छलांग है, जो संस्थान की सतत प्रगति, नवाचार के प्रति समर्पण और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में उसकी मजबूत स्थिति को दर्शाती है।

इस रैंकिंग में आईआईटी खड़गपुर ने कई अहम मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, जैसे पर्यावरणीय स्थिरता, शोध की गुणवत्ता, शिक्षकों के शोध कार्यों के प्रभाव, अंतरराष्ट्रीय शोध नेटवर्क से जुड़ाव और उद्योगों के बीच संस्थान की प्रतिष्ठा। इन क्षेत्रों में मिली सफलता इस बात का प्रमाण है कि आईआईटी खड़गपुर केवल तकनीकी शिक्षा ही नहीं, बल्कि बहु-विषयक शोध, सामाजिक उत्तरदायित्व और वैश्विक साझेदारियों को भी बराबर प्राथमिकता दे रहा है।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्र ने इस उपलब्धि को पूरे संस्थान की सामूहिक मेहनत का नतीजा बताया और कहा कि यह सफलता ज्ञान के निर्माण और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने की आईआईटी खड़गपुर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने इसे शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के परिश्रम की सामूहिक उपलब्धि बताया।

गौरतलब है कि यह उपलब्धि प्रो. पात्र के निदेशक पद के अंतिम चरण में प्राप्त हुई है। अगले सप्ताह वह संस्थान के नए निदेशक प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती को पदभार सौंपेंगे। प्रो. चक्रवर्ती के नेतृत्व में आईआईटी खड़गपुर के शोध, नई खोज और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्रों में और भी प्रगति की उम्मीद जताई जा रही है।

यह रैंकिंग न केवल आईआईटी खड़गपुर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती प्रतिष्ठा को रेखांकित करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारत की उच्च शिक्षा संस्थान वैश्विक मंच पर मजबूती से अपनी पहचान बना रहे हैं और निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *