कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पता चला है कि एसएमएस के जरिए भी अवैध तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। न्यायमूर्ति विश्वजीत बसु की एकल पीठ में बुधवार को इससे संबंधित एक मामले में सुनवाई हुई। यहां बताया गया कि नियुक्ति के लिए किसी भी तरह की हार्ड कॉपी दिए बगैर केवल एसएमएस भेजकर नौकरी ज्वाइन करने के लिए कहा गया था।
इसके बाद न्यायाधीश ने कहा कि एसएमएस के जरिए नियुक्ति के लिए क्यों कहा गया इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए। उन्होंने इस मामले में जांच कर रही सीबीआई को इसकी जानकारी एकत्रित करने और नए सिरे से रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है।
सलमा और रिक्ता नाम की दो लड़कियों को एसएमएस के जरिए नियुक्ति के लिए कहा गया था। 200 से अधिक ऐसे उम्मीदवारों के बारे में पता चला है जिन्हें एसएमएस के जरिए नियुक्ति के लिए कहा गया था। इसी मामले में न्यायाधीश ने विस्तृत जांच करने को कहा है।