Kolkata : बोकारो में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिहार के 2 आरोपित गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर झारखंड एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) और बोकारो जिले के गांधीनगर ओपी पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 20 जून को बोकारो के जरीडीह अपर बाजार स्थित कबेरी मैरेज हॉल के पास एक गोदाम में चल रही अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया। यह जानकारी एसटीएफ के डीसी वी सोलेमन नेशा कुमार ने शनिवार अपराह्न दी है।

छापेमारी में एक सक्रिय ‘इम्प्रोवाइज्ड फायरआर्म फैक्ट्री’ का खुलासा हुआ, जहां से बड़ी मात्रा में हथियारों के पुर्जे और निर्माण में प्रयुक्त मशीनें बरामद की गईं। जब्त किए गए सामान में छह अधबने पिस्तौल, नौ पिस्तौल बॉडी, छह पिस्तौल स्लाइडर, 13 पिस्तौल बैरल प्लेट, तीन स्क्रैप मेटल प्लेट, लगभग एक लाख नकद, एक लेथ मशीन, एक मिलिंग मशीन, एक ड्रिल मशीन और एक ग्राइंडिंग व पॉलिशिंग मशीन शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, ड्रिल बिट्स, ग्रूविंग मशीन, स्केल, ज़ीरोइंग टूल्स समेत कई विशेष निर्माण उपकरण और कच्चा माल भी बरामद किया गया है। यह अस्थायी फैक्ट्री कबेरी मैरेज हॉल के सामने स्थित गोदाम में चल रही थी, जो एक अर्धशहरी इलाके में लोगों की नजरों से छिपकर संचालित हो रही थी।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो लोगों को रंगे हाथों हथियारों की असेंबलिंग करते गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान खगड़िया निवासी केशव कुमार (उम्र 35 वर्ष) और मुंगेर के रहने वाले प्रवीण कुमार (उम्र 53 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपितों के एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है। मामले की गहन जांच जारी है। यह कार्रवाई कोलकाता एसटीएफ की बीते तीन वर्षों में की गई 18वीं खुफिया सूचना पर आधारित संयुक्त रेड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *