Kolkata : आनंदपुर में अवैध हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार

कोलकाता : महानगर कोलकाता के आनंदपुर में रविवार दोपहर अवैध हथियार बरामद किया गया है। इस घटना में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके पहले शनिवार देर रात प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने जेबीएस हाल्डेन एवेन्यू इलाके से दो 7 एमएम बंदूकें, दो भरी हुई और एक खाली कारतूस बरामद किया। अब रविवार को अवैध हथियार रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मिली सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने रविवार दोपहर आनंदपुर के नोनाडांगा सबुज संघ के पास छापेमारी की। वहां से एक दम्पति को गिरफ्तार किया गया। आरोपित अज़ीज़ मोल्ला (36) हुगली का निवासी है। पुलिस न उसके पास से 11 हथियार बरामद किये गये। उसकी महिला साथी मोइना मांझी, जो पूर्व बर्दवान के केतुग्राम की निवासी है, को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक बन्दूक बरामद किया गया। वे तस्करी की योजना बना रहे थे। उससे पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया। कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने छापेमारी कर इन दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

इस घटना के बारे में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा कि सबसे पहले मैं एसटीएफ को धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तारी की।

उल्लेखनीय है कि रामनवमी के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था कर रही है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *