हाई कोर्ट का अहम फैसला : विपक्षी उम्मीदवारों को सुरक्षा देकर नामांकन दाखिल करवाएंगे थाना प्रभारी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के बीच राज्य भर में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाया है। आज नामांकन का आखरी दिन है। उसके पहले हाई कोर्ट के न्यायाधीश राज शेखर मंथा ने निर्देश दिया है कि जिन जगहों से विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन नहीं करने देने की शिकायतें आ रही हैं वहां सभी विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार एक जगह जमा होंगे। उसके बाद थाना प्रभारी उन्हें सुरक्षा देकर नामांकन केंद्र तक ले जाएंगे और पर्चा दाखिल करवाएंगे। खासकर उत्तर और दक्षिण 24 परगना से मिल रही इन शिकायतों को देखते हुए कोर्ट ने कहा कि यह आज का आज होना चाहिए।

उत्तर और दक्षिण 24 परगना के चार उम्मीदवारों ने याचिका लगाई थी जिसे लेकर विशेष निर्देश देते हुए कोर्ट ने कहा कि कोलकाता पुलिस के अंतर्गत हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस संबंधित क्षेत्र के थाने की मदद करेगी और इन सभी का नामांकन दाखिल करवाएगी। दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में आईएसएफ उम्मीदवारों को नामांकन करने से रोका जा रहा है और पिछले सोमवार से लगातार बमबारी हो रही है। इसे लेकर न्यायाधीश ने कहा कि आईएसएफ के 82 उम्मीदवार जो अभी तक नामांकन दाखिल नहीं कर पाए हैं उन्हें भांगड़ और काशीपुर थाने में जमा होना होगा। यहां से उत्तर 24 परगना जिला पुलिस प्रशासन उन्हें सुरक्षा देकर नामांकन दाखिल कराने ले जाएगा। इसी तरह से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को बसीरहाट जिला पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में जमा होना होगा जहां से उन्हें सुरक्षा देकर नामांकन दाखिल करवाया जाएगा। उन्होंने पुलिस को तुरंत इस आदेश का क्रियान्वयन करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *