कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की देशव्यापी सांगठनिक बैठक के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में दो दिवसीय बैठक शनिवार को पूरी हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित युवा, महिला, किसान और अल्पसंख्यक मोर्चा के पपदाधिकारियशिरकत की। पार्टी के विधायक और सांसदों ने भी हिस्सा लिया। दो दिनों तक हुई इस बैठक में खास तौर पर नए और पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच बेहतर तालमेल के साथ काम करने पर सहमति बनी है।
सूत्रों ने बताया है कि शुभेंदु अधिकारी ने संगठनात्मक बैठक में कहा है कि जिस तरह से विपक्ष में रहते हुए ममता बनर्जी ने लड़ाइयां लड़ी थीं वैसी क्षमता तृणमूल में किसी और की नहीं है, जरूरत है सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की।
शुभेंदु के इस बयान के बाद सांगठनिक बैठक में खामोशी छा गई थी। हालांकि बाद में दिलीप घोष ने हस्तक्षेप करते हुए हालात सामान्य किया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता शासन में जिस बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार उजागर हुआ है उस पर जितना मुखर आंदोलन हो सकता था उतना नहीं हो रहा है। इसके बाद शुभेंदु ने कहा कि ममता ने सिंगूर नंदीग्राम में इतना धारदार आंदोलन किया था कि वह एक जन आंदोलन में तब्दील हो गया था। इसके बाद सुकांत मजूमदार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना होगा। हमें कम से कम 50 हजार बूथों तक पहुंचना होगा।
मजूमदार ने यह भी कहा कि पार्टी के हर स्तर के नेताओं को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्परता से आगे बढ़ना होगा। दोनों दिनों की सांगठनिक बैठक के दौरान भाजपा विधायक हिरन चटर्जी उपस्थिति नहीं थे। इस पर लगातार चर्चा हो रही थी क्योंकि एक दिन पहले ही उनकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ कार्यालय में उपस्थिति की तस्वीर वायरल हुई थी। जब सुकांत मजूमदार से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हिरन को कल विदेश जाना है इसलिए नहीं आए हैं। बैठक के बाद बाहर निकले शुभेंदु से ममता की सराहना के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैठक में क्या बातें हुई हैं, उस बारे में बाहर कोई चर्चा नहीं होती। उन्होंने बताया कि पार्टी में एकजुटता को लेकर बात हुई है और निश्चित तौर पर इसका पालन किया जाएगा।