कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की गैरमौजूदगी को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जिले की कमान संभाल ली है। अभिषेक ने बीरभूम जिले के पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। अगले वर्ष आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
26 नवंबर को अपराह्न 3:00 बजे से यह बैठक होनी है। तृणमूल के कई विधायकों और सांसदों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि चूँकि अभिषेक बनर्जी ने बैठक बुलाई है तो यह बेहद महत्वपूर्ण है। सूत्रों ने बताया है कि मंडल की अनुपस्थिति में जिले में पार्टी की सांगठनिक मजबूती और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होनी है। तृणमूल कांग्रेस से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि मंडल के अनुपस्थित होने की वजह से जिले में पार्टी संगठन दिशाहीनता की समस्या से जूझ रहा है। मंडल की अनुपस्थिति में पार्टी के अन्य पदाधिकारी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं इसीलिए अभिषेक बनर्जी ने खुद ही कमान संभाली है।