कोलकाता : हावड़ा के बहुचर्चित छात्र नेता अनीस खान हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुरुवार को हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और राजर्षि भारद्वाज के खंडपीठ में यह रिपोर्ट दाखिल की है जिसमें पुलिस ने दावा किया है कि अनीस खान की हत्या से पुलिसकर्मियों को कोई लेना-देना नहीं है।
इसके पहले अपनी रिपोर्ट में एसआईटी ने कहा था कि छत से गिरने की वजह से मौत हुई है जबकि गुरुवार को जो रिपोर्ट पेश की है उसमें बताया है कि घर पहुंचे पुलिसकर्मियों से बचने के लिए अनीस खान भाग रहा था और उसी क्रम में छत से गिर गया है। कोर्ट ने इस रिपोर्ट को ग्रहण किया है और इसकी प्रति परिवार को देने को कहा गया है।
हालांकि राज्य सरकार की इस रिपोर्ट के बाद एक बार फिर खान के परिवार में नाराजगी बढ़ने लगी है। माना जा रहा है कि पुलिस की इस रिपोर्ट के खिलाफ एक बार फिर विरोध प्रदर्शन हो सकता है।