जाड़े की शुरुआत में चढ़ने लगा जंगलमहल का पारा, एक ही दिन ममता और सुकांत की सभा

कोलकाता : सर्दी की शुरुआत में ही पश्चिम बंगाल में राजनीतिक में पारा चढ़ता जा रहा है। एक ओर तृणमूल सरकार में राज्य के मंत्री अखिल गिरी की महामहिम राष्ट्रपति के खिलाफ किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी बीच जंगलमहल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की सभाएं एक ही दिन प्रस्तावित हैं।

राज्य में बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को मनाई जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री झाड़ग्राम में होंगी और वहां जनसभा को संबोधित करेंगी। इसी दिन भगवा खेमे के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार गोपीबल्लभपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। एक ही दिन में पश्चिम बंगाल के जंगलमहल इलाके में सत्ता पक्ष और विपक्ष के हेवीवेट नेताओं की जनसभा को लेकर जंगलमहल का राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है।

शुभेंदु अधिकारी की एक जनसभा भी मंगलवार को बांकुड़ा में प्रस्तावित है। हालांकि इस जनसभा के लिए खबर लिखे जाने तक पुलिस की अनुमति नहीं मिल पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *