कोलकाता : पूर्व मेदिनीपुर के नेताई में शहीदों को श्रद्धांजलि देने जा रहे वरिष्ठ भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को पुलिस द्वारा रोके जाने का मामला ठंडा नहीं पड़ रहा। एक बार फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव हरेकृष्ण द्विवेदी को तलब किया है।
बुधवार को इस संबंध में राज्यपाल धनखड़ ने ट्विटर पर लिखा है कि शहीद दिवस के दिन नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को नेताई में जाने से रोके जाने के मामले में एक बार फिर मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को तलब किया गया है। उन्हें एक सप्ताह के अंदर इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद नेता प्रतिपक्ष को राज्य पुलिस द्वारा इस तरह से रोका जाना इस बात का इशारा है कि राज्य में शासक का शासन है ना कि कानून का, यह बर्दाश्त करने लायक बात नहीं है।
उल्लेखनीय है कि अधिकारी को नेताई जाने से रोके जाने के मामले में यह तीसरी बार है जब राज्यपाल ने मुख्य सचिव को तलब किया है। इसके पहले दो बार उनके बुलावे के बावजूद मुख्य सचिव नहीं पहुंचे थे। इस पर राज्यपाल ने राज्य सरकार पर असंवैधानिक रुख अपनाने का आरोप लगाया था।