कोलकाता : नगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी शिकस्त को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अंदर ही अंदर रुपये का खेल खेला, महिलाओं को लेकर अपराध किए और गलत तरीके से राजनीतिक कार्यक्रमों का संचालन हुआ उसी के परिणामस्वरूप नगरपालिका चुनाव में पार्टी की स्थिति और खराब हुई है। ।
तथागत रॉय ने कहा कि उन्हें एक पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में बुरा महसूस करना चाहिए लेकिन उन्हें इसलिए बुरा नहीं लग रहा क्योंकि उन्हें इस तरह के नतीजे की उम्मीद पहले से थी। विधानसभा चुनावों के दौरान हुई गलतियों का खामियाजा भाजपा को अब तक भुगतना पड़ रहा है।
तथागत ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने जो किया वह लोगों के खिलाफ अपराध है। सीपीएम भी राजनीतिक हिंसा करती थी लेकिन इतना नहीं। ममता बनर्जी ठगों-गुंडों-दलालों से पार्टी चलाती हैं, उन पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है इसलिए ऐसे परिणाम प्राप्त हुए हैं। लोगों को पीटा गया है, इसका जवाब कभी ना कभी ममता को जरूर मिलेगा।