11 मार्च 2011 की तारीख भयावह याद के रूप में जापान के लोगों के जेहन में है। इस दिन जापान में अबतक का सबसे बड़ा भूकंप आया, जिसके बाद विकराल और विनाशकारी सुनामी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। जापान में प्रशांत तट पर तोहोकू के करीब समुद्र में 9 तीव्रता के भूकंप के बाद 6-10 मीटर ऊंचाई तक भयंकर सुनामी की लहरों ने ऐसी तबाही मचाई जिसे वर्षों तक याद किया जाएगा। सुनामी की लहरों ने जापान के तटीय इलाकों के साथ-साथ करीब 10 किमी अंदर तक तबाही मचाई। 18 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई और व्यापक स्तर पर संपत्ति का नुकसान हुआ।
अन्य अहम घटनाएंः
1689ः औरंगजेब ने छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी को बर्बर यातनाओं से भरी मौत दी।
1948ः देश के प्रथम पोत जल उषा का विशाखापत्तनम से जलावतरण।
1985ः मिखाइल गोर्वाचोफ को सोवियत संघ का सर्वोच्च नेता चुना गया।
1990ः लिथुआनिया ने खुद को सोवियत संघ से स्वतंत्र देश घोषित किया।
2004ः स्पेन में तीन रेलवे स्टेशनों पर बम धमाके में 190 लोगों की मौत, 1200 घायल।
2011ः भारत ने धनुष और पृथ्वी का सफल परीक्षण किया।