कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्से में बसंत के मौसम में ही गर्मी पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने सोमवार को बताया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस पर है जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। इस तरह से तापमान के सामान्य से अधिक होने की वजह से दिन के समय भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं।
दक्षिण बंगाल के अन्य इलाके जैसे पुरुलिया, बांकुड़ा, बर्दवान, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली आदि क्षेत्रों में भी गर्मी पड़ने लगी है। उत्तर बंगाल में भी तापमान सामान्य से अधिक है जिसकी वजह से उन क्षेत्रों में भी गर्मी पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार सबसे अधिक गर्मी पड़ेगी।