कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति धांधली मामले से लेकर चिटफंड और चुनावी हिंसा समेत तस्करी के मामलों में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने की वजह से सीबीआई के जांच अधिकारी और वकील का तबादला कर दिया गया है।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में सीबीआई के वकील रहे फिरोज इडुलजी को हटा दिया गया है और उनकी जगह के. मंडल को केंद्रीय एजेंसी ने अपना वकील बनाया है। इसी तरह से वरिष्ठ जांच अधिकारी अजय कुमार का भी तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह पर एस. गायेन को उपाधीक्षक के पद पर लाया गया है।
कुछ दिनों पहले ही हाईकोर्ट ने सीबीआई की जांच प्रणाली पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि केवल दिखावा करने से बेहतर है कुछ ठोस कार्रवाई करिए जिसका प्रभाव देखने को मिले लेकिन शिक्षक नियुक्ति मामले से लेकर चिटफंड मामले की जांच तक में अभी तक सीबीआई ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जो मामले को समाधान की ओर ले जाए। आरोप लग रहे थे कि सीबीआई के कई वरिष्ठ अधिकारियों को अभियुक्तों ने मैनेज कर लिया था जिसकी वजह से केवल दिखावे के लिए पूछताछ और जांच की नोटिस दी जाती थी लेकिन कोई कार्रवाई अथवा महत्वपूर्ण साक्ष्य हासिल नहीं किए गए।
इसके अलावा चुनावी हिंसा मामले में भी केंद्रीय एजेंसी अभी तक कोई मजबूत साक्ष्य हासिल कर सकी है। दावा किया जा रहा है कि इसी से नाराज होकर अधिकारियों का तबादला किया गया है।