कोलकाता : रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता ने रोटरी क्लब सेंट्रल कलकत्ता के बांगुर एवेन्यू में डायलिसिस वार्ड का उद्घाटन किया। 4 डायलिसिस मशीनों से युक्त वार्ड का रखरखाव पूर्वी कोलकाता नागरिक फाउंडेशन द्वारा प्रसिद्ध डॉ. ललित अग्रवाल की देखरेख में किया जाएगा।
मशीनों को क्लब के सदस्यों पी.पी. प्रसन लोहिया और किशोर नदानी ने दान में दिया है।
आरसीसीसी अध्यक्ष पी.डी. रूंगटा के अनुसार बांगुर का पूरा क्षेत्र, लेकटाउन और संबंधित इलाके इस डायलिसिस वार्ड से लाभान्वित होंगे।
इस मौके पर अध्यक्ष पीडी रूंगटा, सचिव प्रमोद धंधनिया, जितेश गुटगुटिया, बीएम लखोटिया, मीता लखोटिया, चित्तरंजन चौधरी, श्रीरतन झवर, मनोज जैन, अविनाश बुबना, माधव मोहता, श्रीवर्धन मोदी, संदीप बुबना, अमित खेतान, संदीप अग्रवाल, अनिल सिंघानिया, सतीश जालान, डॉ. संजीव धानुका, किशोर नधानी के साथ एन उषा बेटी सृष्टि और परिवार के अन्य सदस्य, राशि मेहता, डीजी प्रबीर चटर्जी, डीजीई अजय लॉ, एजी नीरज अग्रवाल, जेडएस सिंचना, पीडीजी राज कुमार राजघरिया समेत अन्य गण्यमान्य अतिथि मौजूद थे।