कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का काफिला एक के बाद एक कई बारे दुर्घटनाग्रस्त होने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में बुधवार को याचिका दायर की गई है।
उल्लेखनीय है कि जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा होने के बावजूद शुभेंदु अधिकारी का काफिला पिछले कुछ महीनों में तीन बार दुर्घटना का शिकार हो चुका है। इनमें से दो बार मेदिनीपुर के मरिश्दा में हादसा हुआ। शुभेंदु एक जुलाई को दोपहर में अपने घर शांतिकुंज से निकले थे। वे अपने काफिले के साथ कांथी से नंदकुमार जा रहे थे। तभी मरिशदा के पास दीघा-कल्याणी रूट की बस पेट्रोल पंप में घुस रही थी। वह बस काफिले में सीआरपीएफ की गाड़ी से जा टकराई। देखते ही देखते काफिले के वाहन ने नियंत्रण खो दिया और एक ट्रक को टक्कर मार दी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
इसी महीने की 22 तारीख को मरिशदा में फिर हादसा हुआ। उनका काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 116 (बी) से गुजर रहा था। विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी ने शुभेंदु के काफिले के आखिरी वाहन को टक्कर मार दी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शुभेंदु अधिकारी का काफिला बार-बार दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर विभिन्न हलकों में सवाल उठने लगे। भाजपा इसे साजिश बताती रही है।
ऐसे में शुभेंदु अधिकारी का काफिला बार-बार हादसों का शिकार होने के पीछे साजिश की आशंका जाहिर करते हुए बुधवार को शुभेंदु की तरफ से कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाई गई है।