अहमदाबाद : भारत व वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे एकदीवसीय सीरीज के तीसरे व आखिरी मैच में भी भारतीय टीम ने 96 रनों की शानदार जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विंडीज को 266 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में विंडीज की पूरी टीम 37.1 ओवर में 169 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में विंडीज पर पूरी तरह से हावी नज़र आई है।
इस मैच में भारत की ओर से श्रेयष अय्यर ने 80 और ऋषभ पंत ने 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर ने भी क्रमशः 33 व 38 रनों की पारी से प्रभावित किया। वहीं गेंदबाजी में मो. सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 और दीपक चाहर व कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
वेस्ट इंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ (36), निकोलस पूरन (34), अल्जारी जोसेफ (29) टीम के लिए 3 टॉप स्कोरर रहे। वहीं गेंदबाजी में जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 4 विकेट प्राप्त किए।