जी-20 देशों में भारत सबसे तेजी से बढ़ रहा आगे: नरेन्द्र मोदी

– पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का किया उद्घाटन

– देश के नामी उद्योगपति गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, निरंजन हीरानंदानी, मैथ्यू आइरीज भी हुए शामिल

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ने कहा है कि मौजूदा समय में दुनिया मजबूत साथी की तलाश में है, भारत के पास ही वह ताकत है। आज जी-20 में भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) थ्री के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के काशी का सांसद होने के नाते निवेशकों का स्वागत किया है। उप्र की युवा शक्ति पर उन्होंने भरोसा जाताया है। यहां के नौजवानों में यह शक्ति है। उनकी शक्ति आपके सभी सपनों को सच होने में मददगार साबित होगा। उद्यमियों से कहा कि मैं मोह नहीं छोड़ सकता, आप लोग बहुत व्यस्त रहते हैं लेकिन काशी जरूर आइए। काशी बहुत बदल गयी है। 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों के एमओयू साइन हुए हैं। आज के इस अवसर पर यूपी के नौजवानों को बधाई दूंगा। इस आयोजन से सबसे अधिक उन्हें ही लाभ होगा। हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। अगले 25 वर्ष नये लक्ष्यों को प्राप्त करने का अमृत काल है। आज दुनिया में जो वैश्विक परिस्थितियां बनी हैं, वह हमारे लिए अवसर है। दुनिया भरोसेमंद साथी तलाश रही है। उस पर खरा उतरने की ताकत सिफ भारत में है। इस दौर में भी भारत रुका नहीं है बल्कि अपनी ग्रोथ को और बढ़ा दिया। जी-20 देशों में भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत दुनिया का सबसे अधिक एनर्जी कन्ज्यूमर वाला देश है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तबसे तेजी से काम हो रहा है। कानून व्यवस्था ठीक हुई है। यूपी की जनता का भरोसा योगी सरकार पर बढ़ा है। उसी प्रकार से उद्योगपतियों का भरोसा भी बढ़ा है। उद्यमियों ने अभी तारीफ भी की है, वह निवेश कर रहे हैं। मैंने भी एक सांसद के नाते उप्र के उस सामर्थ्य को महसूस किया। सरकार के जुड़े सभी ब्यूरोक्रेट्स, छोटे बड़े लोगों को बधाई देता हूं। यूपी के एक व्यक्ति की बेहतरी भारत के हर छठवें व्यक्ति का विकास है। अगले दस सालों में उप्र भारत का ग्रोथ इंजन आने वाला है। एक ऐसा प्रदेश जहां पांच लाख से अधिक दर्जन भर से ज्यादा शहर हों, हर जिले का अपना विशेष उत्पाद हो, एक्सप्रेसवे हो, गंगा यमुना, सरयू जैसी नदियों का आशीर्वाद प्राप्त हो उसे विकास से कौन रोक सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने योगी सरकार के बजट की भी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *