विश्वविद्यालयों के 4 कॉलेजों के 9 और स्कूलों के 7 शिक्षक सम्मानित किए जाएंगेको
कोलकाता : भारतीय भाषा परिषद की विशेष सम्मान समिति ने सर्वसम्मति से पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल के 20 हिंदी शिक्षकों के नामों का चयन किया है। इन्हें पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में शिक्षक दिवस के अवसर पर आगामी 3 सितंबर को परिषद सभागार के एक भव्य आयोजन में ‘हिंदी शिक्षा सम्मान-2022′ प्रदान किया जाएगा।
परिषद के निदेशक डॉ. शंभुनाथ ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षण की गुणवत्ता की समस्या को देखते हुए इस वर्ष से कर्मठ और प्रयोगशील शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय परिषद ने लिया है। परिषद समाज की ओर से उनके श्रेष्ठ योगदान के लिए सम्मानित करते हुए कृतज्ञता व्यक्त करेगा।
इस वर्ष विश्वविद्यालयों के जिन प्राध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा वे हैं :
प्रो. दामोदर मिश्र (कुलपति, हिंदी विश्वविद्यालय, हावड़ा), प्रो. मनीषा झा (प्रोफेसर, हिंदी विभाग, नार्थ बंगाल यूनिवर्सिटी, सिलीगुड़ी), प्रो. तनूजा मजुमदार (प्रोफेसर, हिंदी विभाग, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय) प्रो. अरुण होता : प्रोफेसर और अध्यक्ष, वेस्ट बंगाल स्टेट यूनिवर्सिटी, बारासात।
कॉलेजों के सम्मानित किया जाने वाले प्राध्यापक हैं :
डॉ. सत्या उपाध्याय (प्रिंसिपल, कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज, कोलकाता), डॉ. गीता दूबे (एसोसिएट प्रोफेसर, स्काटिश चर्च कॉलेज, कोलकाता), डॉ. इतु सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, खिदिरपुर कॉलेज, कोलकाता), डॉ. कुलदीप कौर (एसोसिएट प्रोफेसर, गोखले मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज, कोलकाता), डॉ. कमलेश पांडेय (एसोसिएट प्रोफेसर, सेंट पॉल्स कॉलेज, कोलकाता), डॉ. आशुतोष कुमार (एसोसिएट प्रोफेसर, बंगवासी मॉर्निंग कॉलेज, कोलकाता), डॉ. रिंकू घोष (एसोसिएट प्रोफेसर, लेडी ब्रेबार्न कॉलेज, कोलकाता), डॉ. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव (एसोसिएट प्रोफेसर, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज, आसनसोल), डॉ. सुनीता साव (असिस्टेंट प्रोफेसर, सावित्री गर्ल्स कॉलेज, कोलकाता)|
स्कूलों के सम्मानित किए जाने वाले अध्यापक हैं :
डॉ. राजेंद्रनाथ त्रिपाठी (वरिष्ठ अध्यापक, सेंट जेवियर्स स्कूल, पार्क स्ट्रीट, कोलकाता), सुरेश शॉ (वरिष्ठ अध्यापक, ग्रेस लिंग लियांग इंग्लिश स्कूल, कोलकाता), सौमित्र जायसवाल (अध्यापक, द हेरिटेज स्कूल, कोलकाता), उत्तम कुमार ठाकुर (अध्यापक, गवर्नमेंट हाई स्कूल, कलिंपोंग), डॉ. सोनम सिंह (अध्यापिका, हावड़ा शिक्षा सदन फॉर गर्ल्स, हावड़ा), कपिल कुमार झा (अध्यापक, सेंट जोसेफ स्कूल, कोलकाता), डॉ. सुनीता प्रसाद (अध्यापिका, रामाशीष हिंदी हाई स्कूल, बर्दवान)।
परिषद की मंत्री प्रो. राजश्री शुक्ला ने एक वक्तव्य में कहा कि हिंदी शिक्षण सम्मान समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सूर्य प्रसाद दीक्षित मुख्य अतिथि होंगे और डॉ. कुसुम खेमानी स्वागत वक्तव्य देंगी।