भारत के वैश्विक व्यापार में बढ़ते कदम : नोवा रियलटाइम सॉल्यूशन्स का इंटरएक्टिव सेशन

कोलकाता : नोवा रियलटाइम सॉल्यूशन्स एलएलपी ने गत 4 जनवरी को “वैश्विक व्यापार में भारत के बढ़ते कदम – एक दृष्टिकोण” विषय पर एक राउंड टेबल इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया।

इस सत्र का संचालन प्रसिद्ध मीडिया पेशेवर ऋत्विक मुखर्जी ने किया। पैनलिस्ट के रूप में सीडब्ल्यूबीटीए के अध्यक्ष सुशील पोद्दार, ग्लोबल हेल्थकेयर लीडर, सैंडोज एजी) के देबराज दासगुप्ता, बॉडीलाइन स्पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक गगन सचदेव, एनएसई के वरिष्ठ प्रबंधक अविक गुप्ता, श्री बालाजी के संस्थापक मानव पॉल और आर.जी. अग्रवाल एंड कंपनी के पार्टनर श्याम अग्रवाल मौजूद थे।

इस सेशन में प्रमुख प्रतिभागियों में इनसर्व के संजय खेमका, पीडब्ल्यूडीसी के रणजीत अटल, इयंत्रम के आशीष लोहिया, एमएसएमई बिजनेस फोरम इंडिया की ऋतिका तांतिया, ज्वेलरी ट्रेड से अमित सोनी और मोहेन्द्रो दत्त एंड संस से सुभाशीष दत्त उपस्थित थे।

पैनलिस्ट और उपस्थित लोगों ने उक्त विषय पर अपने-अपने दृष्टिकोण साझा किए, लेकिन सबका यह मत था कि आने वाला दशक भारत और भारतीयों का होगा और वे वैश्विक व्यापार के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सेदार बनेंगे।

सेशन के क्यूरेटर सुनील गोयनका ने कहा, “भारत की जीवंतता अब पूरी दुनिया में महसूस की जा रही है।”

यह सेशन भारत की वैश्विक व्यापार में बढ़ती भूमिका और संभावनाओं को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *