एथेंस : दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह ग्रीस के एक दिवसीय आधिकारिक दौरे पर एथेंस पहुंचे। एथेंस में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी औपचारिक स्वागत के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के साथ बैठकें करेंगे। इसके अलावा दोनों देशों के कारोबारी समुदाय और प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद एथेंस के होटल ग्रांडे ब्रेटेन पहुंचे। उन्होंने होटल के बाहर एकत्र भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था।