चुनौतियों से घिरी दुनिया में बुलंद हो रही है भारत की आवाज : प्रधानमंत्री

पिथौरागढ़/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि चुनौतियों से घिरी दुनिया में, भारत की आवाज बुलंद हो रही है। दुनिया आज भारत की क्षमता को स्वीकार कर रही है।

Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री ने आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “चुनौतियों से घिरी दुनिया में भारत की आवाज बुलंद होती जा रही है। अभी कुछ सप्ताह पहले ही जी-20 का इतना बड़ा शानदार आयोजन हुआ, उसमें भी दुनिया ने हम भारतीयों का लोहा माना है।” उन्होंने आगे कहा, “दुनिया आज खेलों में भी भारत की क्षमता देख रही है। हाल ही में एशियाई खेलों में भारत ने पदक जीतकर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।”

मोदी ने आध्यात्मिकता और वीरों की भूमि को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड की क्षमता अद्भुत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह दशक उत्तराखंड का होगा। मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की प्रगति और उसके नागरिकों की खुशहाली सरकार के मिशन के मूल में है। उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए सरकार ईमानदारी, समर्पण भाव से और एक ही लक्ष्य लेकर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमने दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए भी काम किया है। यही कारण है कि पिछले पांच वर्षों में 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *