कोलकाता : मोबाईल टेक्नॉलॉजी उद्योग में ट्रेलब्लेज़र, इन्फिनिक्स ने अपनी स्मार्ट सीरीज़ में नया स्मार्टफोन, इन्फिनिक्स स्मार्ट 8HD पेश किया है। स्मार्ट 8HD में शानदार फीचर्स हैं, जो इस सेगमेंट के लिए नए मानक स्थापित करते हुए स्मार्टफोन का अत्याधुनिक अनुभव प्रदान करेंगे।
इन्फिनिक्स 8HD में यूजर्स को परफॉर्मेंस और सुंदरता का बेहतरीन मिश्रण प्रदान करने के लिए स्मार्ट सीरीज के पिछले स्मार्टफोंस के मुकाबले बड़े अपग्रेड किए गए हैं। इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, और डायनामिक एक्सपेंडेबल नॉच फीचर दिया गया है, जिनकी मदद से यह किफायती स्मार्टफोन के सेगमेंट में नए कीर्तिमान बना देगा।
इन्फिनिक्स 8HD में खास
◆ प्रीमियम टेक्सचर में बैक पैनल, चार कलर वैरिएंट, रिंग फ्लैश के साथ शानदार कैमरा मॉड्यूल, और साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
◆ यूज़र के इंटरैक्शन में सुधार लाने के लिए इनोवेटिव मैजिक रिंग फंक्शन
◆ पॉवर मैराथन टेक्नोलॉजी के साथ 5000 एमएएच की बैटरी
◆ 13 मेगापिक्सल का ड्यूल एआई कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
◆ यूनिसोक टी606 प्रोसेसर द्वारा पॉवर्ड, स्मार्ट BHD में 6जीबी तक की रैम और फास्ट 64 जीबी यूएफएस 2.2 इंटरनल स्टोरेज है
अनीश कपूर, सीईओ, इन्फिनिक्स इंडिया ने कहा, “वर्तमान में 10 हजार से कम कीमत वाले सेगमेंट में इनोवेटिव स्मार्टफोन की कमी है। अपनी स्मार्ट 8 सीरीज़ के साथ हम इस सेगमेंट में प्रीमियम डिज़ाइन और इनोवेटिव फीचर्स के साथ अत्याधुनिक स्मार्टफोन पेश करना चाहते हैं। अपने टिम्बर टैक्सचर डिज़ाइन और शानदार कैमरा मॉड्यूल के साथ, स्मार्ट 8HD, उन यूज़र्स को आकर्षित करेगा, जो स्टाइलिश स्मार्टफोन चाहते हैं। इसमें इनोवेटिव मैजिक रिंग फंक्शन यूज़र के इंटरैक्शन को बढ़ाता है और स्मार्टफोन को इस्तेमाल करना बहुत आसान बना देता है।”
नए स्मार्टफोन के लॉन्च के मौके पर टॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका सरकार, इन्फिनिक्स इंडिया के प्रोडक्ट हेड कमल पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे।