कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के निजी अस्पतालों को पत्र लिखकर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियों की जानकारी मांगी है। इसके साथ ही राज्य के सभी निजी अस्पतालों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वर्चुअल बैठक करेंगे।
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के निजी अस्पतालों से पत्र के माध्यम से नए वेरिएंट से पीड़ित मरीजों को भर्ती करने, आइसोलेशन बेड और इलाज की व्यवस्थाओं की जानकारी मांगी है। पत्र के माध्यम से बताया गया कि 27 दिसंबर को राज्य के सभी निजी अस्पतालों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक होगी। इसमें अस्पतालों में मौजूद वेंटिलेटर, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की उपलब्धता, बायपैप समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा अस्पतालों से अपने डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मियों के बारे में भी जानकारी देने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि बंगाल में फिलहाल पांच लोग इस नए वेरिएंट से संक्रमित मिले हैं। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले तीन गुना तेजी से फैलने से राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ रही हैं।